गायत्री मंत्र
ॐ भूर्भुवः स्वः
तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्यः धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात् ॥
हे प्रभु! आप हमारे जीवन के दाता हैं और हमारे सब कुछ हैं
आप ही हमारे कष्ट और पीड़ा को दूर करते हैं
आप ही हमें सुख़ और शांति प्रदान करते हैं
“हे समस्त संसार के पालन हार ”
आप हमें इतनी शक्ति दो कि हम आपको प्राप्त कर सकें ।
कृपा करके आप हमारे मन, बुद्धि (दिमाग़ )को सही रास्ता दिखायें।