बगलामुखी यंत्र (Baglamukhi Yantra)
तंत्र शास्त्र के अंतर्गत विभिन्न मंत्रों व यंत्रों का उपयोग किया जाता रहा है। ये यंत्र बहुत ही शक्तिशाली होते हैं। इन यंत्रों को सिद्ध कर मनचाही सफलता पाई जा सकती है। ये विशेष यंत्र देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए तथा ग्रहों को शांत करने की शक्ति भी रखते हैं। इन यंत्रों को बनाने के लिए एक खास कागज, कलम व स्याही का इस्तेमाल किया जाता है। शुभ मुहूर्त में बनाए गए यंत्र शुभ प्रभाव देते हैं। आज हम आपको इनमे से माँ बगलामुखी के बगलामुखी यंत्र के बारे में बता रहे हैं, जो आपको मनचाही सफलता दिला सकते हैं।
बगलामुखी यंत्र (Baglamukhi Yantra)
ये यंत्र शत्रुओं पर विजय दिलाने के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस यंत्र को शुभ मुहूर्त में सामने रखकर मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र जाप करते समय पीला कपड़े पहनने चाहिए और जाप के लिए हल्दी की गांठ की माला का उपयोग करना चाहिए। इस यंत्र को सामने रखकर मां बगलामुखी का मंत्र 36 हजार की संख्या में जाप करने से शत्रुओं शत्रुओं के द्वारा किये गये तंत्र-मंत्र आदि टोटके नष्ट हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।