Maa Baglamukhi Temple

[vc_row full_width=”stretch_row_content” css=”.vc_custom_1480310872652{background-image: url(http://templeinhimachal.com/wp-content/uploads/2016/11/border.png?id=44) !important;background-position: center !important;background-repeat: no-repeat !important;background-size: contain !important;}”][vc_column][vc_custom_heading text=”कैसे करें सूर्य देव को जल अर्पण ?” font_container=”tag:h2|font_size:35|text_align:center|color:%23bf0000″ use_theme_fonts=”yes”][vc_text_separator title=”” i_icon_fontawesome=”fa fa-sun-o” i_color=”custom” color=”custom” el_width=”50″ add_icon=”true” i_custom_color=”#bf0000″ accent_color=”#bf0000″][vc_column_text]

सूर्य देव को जल अर्पण करने के क्या हैं लाभ

1. सुबह-सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करते समय पानी में से सूर्य देव को देखें जिससे मिलती है आँखों को ठंडक और बढ़ती है आँखों की रौशनी।
2. सुबह-सुबह सूर्य उदय पर सूर्य देव को जल चढाने से मिलती है मन को शांति।
3. सुबह-सुबह सूर्य उदय पर सूर्य देव को हर रोज जल अर्पण करने से आर्थिक स्थिति भी सुधरती है और कमाई में वचत भी होती है।
4. सुबह-सुबह सूर्य उदय पर सूर्य देव को हर रोज जल अर्पण करते समय सूर्य देव के इस मंत्र का उच्चारण करें सूर्य देवाए नमः  सारा दिन सूर्य देव की भांति उज्ज्वल रहेगा।
5. सुबह-सुबह सूर्य उदय पर सूर्य देव को हर रोज जल अर्पण करने से त्वचा सम्बंधित रोग भी ठीक हो जाते हैं।

सूर्य देव को जल कैसे करें अर्पित ?

1. सूर्य देव को जल अर्पण करने का सबसे अच्छा समय प्रातः काल का होता है।
2. सूर्य देव को जल अर्पण करने से पहले स्नान कर लें, अगर आप स्नान नही क्र सकते तो अपने हाथों-पैरों, मुंह धोकर जल अर्पित करें।
3. सूर्य देव को जल अर्पण करने के लिए ताँबे के बर्तन व निर्मल (ताजा) जल का उपयोग करें।
4. सूर्य देव को जल अर्पण करने के समय पूर्व दिशा में नंगे पाँव खड़े होकर, सूर्य देव की तरफ देखते हुए जल अर्पण करें।
5. सूर्य देव को जल अर्पण करते समय उस जल के छींटे अपने पाँव पर न पड़ने दें, हो सके तो वो जल आप किसी पेड़-पौधे को दें।

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_raw_html]JTNDaGVhZCUzRSUzQ3NjcmlwdCUyMGFzeW5jJTIwc3JjJTNEJTIyaHR0cHMlM0ElMkYlMkZwYWdlYWQyLmdvb2dsZXN5bmRpY2F0aW9uLmNvbSUyRnBhZ2VhZCUyRmpzJTJGYWRzYnlnb29nbGUuanMlMjIlM0UlM0MlMkZzY3JpcHQlM0UlMjAlM0NzY3JpcHQlM0UlMjAlMjhhZHNieWdvb2dsZSUyMCUzRCUyMHdpbmRvdy5hZHNieWdvb2dsZSUyMCU3QyU3QyUyMCU1QiU1RCUyOS5wdXNoJTI4JTdCJTIwZ29vZ2xlX2FkX2NsaWVudCUzQSUyMCUyMmNhLXB1Yi04Mzc5MjcyOTgxMjMzNDAzJTIyJTJDJTIwZW5hYmxlX3BhZ2VfbGV2ZWxfYWRzJTNBJTIwdHJ1ZSUyMCU3RCUyOSUzQiUyMCUzQyUyRnNjcmlwdCUzRSUzQyUyRmhlYWQlM0U=[/vc_raw_html][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *