आरती शनिदेव जी की
भगवान शनिदेव जी की आरती जय शनि देवा, जय शनि देवा, जय जय जय शनि देवा। अखिल सृष्टि में कोटि-कोटि जन करें तुम्हारी सेवा। जय शनि देवा, जय शनि देवा, जय जय जय शनि देवा ।। जा पर कुपित होउ तुम स्वामी, घोर कष्ट वह पावे। धन वैभव और मान-कीर्ति, सब पलभर में मिट जावे। जय शनि…