महालक्ष्मी पूजन
कैसे करें महालक्ष्मी पूजन ? विधि व सामग्री
पूजन सामग्री
धूप, देसी घी का दीपक, केसर, रोली, चावल, पान, दूध, खीर, बतासे, सिन्दूर, मेवा, मिठाई, दही गंगाजल, कलावा, सुपारी, एक जल का लौटा, रुई, और एक नारियल।
पूजन प्रक्रिया
सबसे पहले जहां पर आप पूजा करने लगे हैं उस भूमि को अछि तरह से साफ़ कर लें व पूर्ण पवित्रता सहित भूमि पर नव गृह बनाएं। फिर कुछ धन, सोना, चांदी, व श्री लक्ष्मी जी, श्री गणेश जी, श्री सरस्वती जी, को सामने स्थान दें, फिर अन्य सभी देवी-देवताओं का आह्वान करके उनको स्तान दें। उसके बाद फिर भगवान् की मूर्ति को साक्षात मान कर उसका दूध, दही, गंगाजल, से अभिषेक कराएं। भगवान् को भोग लगाने के बाद सबको उनका चरणामृत दें, घी का दीपक जलाकर पूजा आरम्भ करें।
माता लक्ष्मी जी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता।ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।।
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।….
Click On this Link to Read Mata Laxmi ji ki aarti